यहां उछलते-कूदते नजर आए खुबसूरत पीले मेंढक, जानिए इनका राज
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले (Krishna District of Andhra Pradesh) मोपीदेवी मंडल में चमकदार पीले मेंढकों (yellow frogs) देखे गए हैं. ये पीले मेंढक अक्सर मानसून में उछल-कूद करते नजर आते हैं. मेंढकों के रंग और हरकतों ने गांववालों का ध्यान आकर्षित किया है. शनिवार की शाम को गांव में जोरदार बारिश हुई थी, जिसके बाद ये मेंढक बाहर निकलकर आ गए हैं. ये मेंढक 'इंडियन बूलफ्रॉग' प्रजाति के हैं. किसान का कहना है कि मानसून की शुरुआत में ये पीले हो जाते है. एक-दो दिन तक नजर आते हैं और फिर से जमीन में कहीं चले जाते हैं.