देखें वीडियो : छूते ही कांपने लगता है यह दुर्लभ पेड़ - rare tree species
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के रामनगर में पेड़ की एक ऐसी प्रजाति मिली है जिसे छूने से पेड़ में कंपन होने लगता है. इस पेड़ का नाम गार्डेनिया थुनबर्गिया है. यह पेड़ बहुत ही दुर्लभ है. विशेषज्ञों के अनुसार यह पेड़ अत्यंत लाभदायक भी होता है. बरसात के मौसम में इसमें फल आते हैं. फलों का इस्तेमाल सब्जी के रूप में भी किया जाता है.