बेटी सेहिंदर कौर की शादी पर रणिंदर सिंह ने पंजाबी गाने पर लगाए ठुमके - शादी पर रणिंदर सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
रणिंदर सिंह ने अपनी बेटी सेहिंदर कौर ने दिल्ली के बिजनेसमैन देवेंद्र नारंग के बेटे आदित्य नारंग से शादी की, इस दौरान रणिंदर सिंह ने जमकर डांस किया और पंजाबी गाने पर ठुमके लगाए. बता दें कि रणिंदर सिंह अमरिंदर सिंह के बेटे हैं. इससे पहले गाना गाते हुए भी उनका वीडियो वायरल हुआ था.