गोरखपुर से योगी जीतेंगे, तभी यूपी को मिलेगा मजबूत विपक्ष : राकेश टिकैत - rakesh tikait up elections 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रयागराज पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मौजूदा सरकार से किसान नाराज हैं. यहां ईटीवी भारत से खास बातचीत में टिकैत ने कहा कि इस सरकार को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसान बहुत समझदार हैं. उन्हें पता चल चुका है कि विधानसभा चुनाव में किसको वोट देना है. वर्तमान सरकार ने किसानों को कुछ नहीं दिया है. इसका खामियाजा किसी को तो भुगतना ही पड़ेगा. टिकैत ने कहा कि भाजपा ने योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का फैसला लेकर सही किया. वो अपने उद्गम स्थल चले गए हैं. वहां से चुनाव जीतेंगे, तभी यूपी को मजबूत विपक्ष मिलेगा. किसान नेता ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना का प्रवास हो गया है. ढाई महीने तक यहां हिंदू, मुसलमान और जिन्ना का प्रवास रहेगा. उन्होंने कहा कि 13 महीनों के किसान आंदोलन का नतीजा है कि अब हर राजनीतिक दल के घोषणा पत्र में किसानों का मुद्दा है. अब किसानों की जो बात करेगा उसी की सरकार बनेगी.