पुष्कर मेला : 2000 से अधिक महिलाओं ने घूमर नृत्य कर बनाया नया कीर्तिमान - पुष्कर मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत गुरुवार का दिन महिला सशक्तिकरण के नाम रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग ही पहचान बना चुके पुष्कर मेले ने इस बार नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है. यहां मेले के तहत 2000 से अधिक महिलाओं की ओर से दी गई सामूहिक घूमर नृत्य की प्रस्तुति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल रूमा देवी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. 75 गांवों की 22000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी रूमा देवी 2018 में राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार और टीवी शो केबीसी अमिताभ बच्चन द्वारा 'कर्मवीर' पुरस्कार से सम्मानित हैं.