पंजाब पुलिस की बदसलूकी : महिला को जड़ा जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो - police sensational video
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के गुरदासपुर से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में थानेदार बाबू एक महिला पर हाथ उठाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण कार्यवाही का पंजाब के गुरदासपुर स्थित थानेवाल गांव में किसान संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा था. इस दौरान वहां तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और इस बीच एक महिला प्रदर्शनकारी को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया. बता दें कि यहां पुलिस की हरकतों का रोज एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. कभी किसानों को धक्का देने, उन्हें हिरासत में लेने का, तो कभी किसानों की पगड़ी उतारने का और अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी महिला को पुलिसकर्मी थप्पड़ मार रहा है.