तेलंगाना : देखिए कैसे शादी के मंत्र पढ़ते-पढ़ते पंडित ने चुराया सोने का मंगलसूत्र - priest steels gold chain
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के मेदक जिले में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान पंडित ने 30 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया. यह घटना शादी में बनाए जा रहे वीडियो में रिकॉर्ड हो गई. परिजनों ने जब वीडियो देखा तब उन्हें पता चला की मंगलसूत्र पंडित ने ही चुराया है, जिसके बाद पंडित से संपर्क किया गया. पंडित का फोन बंद मिला तो लोग उसके घर पहुंचे. यहां पता चला कि वह तीन दिन से घर नहीं आया है, जिसके बाद पुलिस स्टेशन में घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है.