तेलंगाना: महबूबनगर में जल भराव में फंसी स्कूली बस, बाल-बाल बचे बच्चे - महबूबनगर जल भराव फंसी स्कूल बस
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के महबूबनगर जिले में शुक्रवार को भारी जल भराव में एक बस के फंस जाने से कम से कम 25 स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए. बस में पानी घुसने और लगभग आधा वाहन पानी में डूब जाने के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रों को बचाया. घटना मचनपल्ली और कोदुर के बीच हुई. एक निजी स्कूल की बस रेलवे पुल के नीचे से गुजर रही थी. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सड़क जलमग्न हो गई. चालक ने पुल के नीचे रुके पानी में वाहन चलाने की कोशिश की लेकिन वह बीच में ही फंस गया. जैसे ही जलस्तर बढ़ा और लगभग आधी बस पानी के नीचे आ गई, बच्चे मदद के लिए रोने लगे. चालक की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. भाष्यम टेक्नो स्कूल की बस रामचंद्रपुरम से सुगुरगड्डा थांडा जा रही थी. घटना मान्यकोंडा रेलवे स्टेशन के पास हुई. बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकाला गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST