बदमाशों को लेकर आपस में ही भिड़ गई दो जिलों की पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के सतना में चेन स्नेचिंग के आरोपियों (Accused of Chain Snatching) को पकड़ने का श्रेय लेने के लिए दो जिलों की पुलिस आपस में भिड़ गई. दरअसल, पन्ना और सतना जिले में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदात हो रही है. दोनों जिलों की पुलिस अपराधियों को पकड़ने का प्रयास भी कर रही है. इस बीच पन्ना पुलिस (Panna Police) ने चित्रकूट से 3 आरोपियों जगत सिंह निवासी जटांखानपुर (यूपी), हरविंद सिंह निवासी अहमदगढ़ (यूपी) और जगत सिंह राजपूत निवासी बिरलियान (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया. पन्ना पुलिस गाड़ी में आरोपियों को ले जा रही थी. चित्रकूट पीली कोठी के पास सतना पुलिस (Satna Police) ने पन्ना पुलिस की गाड़ी रुकवाकर तीनों आरोपियों को जबरदस्ती उतार लिया. पन्ना और सतना पुलिस के बीच चोरों को पकड़ने का श्रेय लेने की होड़ लग गई. इस दौरान दोनों जिलों की पुलिस आपस में ही भिड़ (police clashed) गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह तीनों आरोपी बावरिया गैंग उत्तर प्रदेश के शामली जिले के हैं. इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.