बिलासपुर में हिमाचली पारंपरिक वाद्ययंत्र रणसिंघा बजाते नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी - हिमाचली पारंपरिक वाद्ययंत्र रणसिंघा
🎬 Watch Now: Feature Video
पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर हैं. बिलासपुर पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करने के बाद लुहणू मैदान पहुंचे. इस दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शॉल ओढ़ाकर और हिमाचली टोपी पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. इस खास मौके पर पीएम मोदी का एक अलग ही रंग देखने को मिला. दरअसल पीएम मोदी मंच पर हिमाचली पारंपरिक वाद्ययंत्र रणसिंघा बजाते हुए नजर आए. इस खास मौके पर मंच पर हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई आला नेता मौजूद रहे. पीएम को हिमाचली पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाते हुए देख पीएम मोदी को सुनने पहुंचे लोंगी की तालियों से लुहणू मैदान गूंज उठा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST