डबल इंजन सरकार में गरीबों को ज्यादा लाभ : मोदी - प्रधानमंत्री मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों को सबसे ज्यादा लाभ मिलता है. भारत की विविधता ही उसकी ताकत है, उसे बनाए रखना है, लेकिन डबल इंजन से ताकत बढ़ जाती है. मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जो काफी समय तक किसी राज्य का मुख्यमंत्री रहा इसलिए मुझे उनकी जरूरतों का पता है. हमारा देश इतना बड़ा है, अगर हम एक दूसरे के विपरीत काम करेंगे तो हमारे संसाधन नष्ट हो जाएंगे और देश के विकास की गति रुक जाएगी. इसलिए बहुत आवश्यक है कि लोगों के कल्याण के काम हम मिल बैठकर करें और ज्यादा तेजी से करें. भारत में दुनिया भर के मेहमान आते हैं तो पहले उनका दिल्ली में ही आना और जाना होता था. मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु, फ्रांस के राष्ट्रपति को उ.प्र. और जर्मन चांसलर को कर्नाटक ले गया. हमें विविधता में से एकता को अपनाना है.