पिनाका मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, 90 किलोमीटर की रेंज - पिनाका मिसाइल परीक्षण
🎬 Watch Now: Feature Video
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित पिनाका मिसाइल सिस्टम का आज ओडिशा तट पर सफल परीक्षण किया गया. मिसाइल का विस्तारित रेंज संस्करण 90 किलोमीटर तक लक्ष्य को मार सकता है. यह परीक्षण दोपहर 12.05 बजे चांदीपुर की फायरिंग टेस्ट रेंज पर किया गया. पिनाका रॉकेट के फायर से लक्ष्य भेदने तक पूरे मार्ग पर विभिन्न रेंज सिस्टमों जैसे, रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम आदि के जरिये परीक्षण की निगरानी की गई. डीआरडीओ सूत्रों ने कहा कि दिन के समय किए गए परीक्षण के दौरान वेपन सिस्टम ने लक्ष्य को भेदने में उच्चतम सटीकता का प्रदर्शन किया. देखें वीडियो...