उत्तरी अरब सागर में मालाबार अभ्यास का दूसरा दिन - मालाबार अभ्यास का दूसरा दिन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9586243-thumbnail-3x2-igrfgdfg.jpg)
मालाबार नौसैन्य अभ्यास के दूसरे दिन भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाओं ने युद्ध कौशल दिखाए. इस अभ्यास में दो विमानवाहक पोत और कुछ अग्रिम पोत, पनडुब्बियों और समुद्री टोही विमानों को भी शामिल किया गया है. चार दिवसीय अभ्यास में भारतीय नौसेना का विक्रमादित्य पोत युद्धक समूह और अमेरिकी नौसेना का निमित्ज स्ट्राइक ग्रुप भी भागीदारी कर रहा है. यूएसएस निमित्ज दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत है. मालाबार अभ्यास का पहला चरण तीन से छह नवंबर को बंगाल की खाड़ी में आयोजित हुआ था और इस दौरान पनडुब्बी रोधी और हवाई युद्धक क्षमता समेत कई जटिल अभ्यास किए गए.