महाराष्ट्र : मरीज काे लगाए तीन ऑक्सीजन सिलेंडर, तीनाें खाली, माैत - माैत
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मरीज को ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लगाए गए और समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से हॉस्पिटल के बाहर ही तड़प-तड़प कर माैत हाे गई. यहां के खोकडपूरा इलाके में रहने वाले सुनील रमेश को पेट में दर्द होने की वजह से एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया. वहां इलाज के दाैरान उन्हें निमोनिया होने की बात सामने आई और वहां से सरकारी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन गेट पर ही तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और उसे ऑक्सीजन लगाया गया. सुनील को एक के बाद एक तीन सिलेंडर लगाए गए, लेकिन तीनाें खाली. इस तरह वक्त पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की माैत हाे गई. हालांकि, इस दाैरान एक नर्स ने हाथ से पंपिंग करने की काेशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.