संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 18 नवम्बर से शुरू हो रहा है. इस सत्र में मोदी सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) व नागा समझौता, जैसे कई अहम विधेयक पास कराने की कोशिश करेगी. हालांकि विपक्ष में बैठी कांग्रेस सहित कई अन्य पार्टियों ने इन विधेयकों के विरोध सहित मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. इस लिहाज से देखें तो 13 दिसम्बर तक चलने वाले इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है. ईटीवी भारत ने इसी सिलसिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा से बातचीत की.