दिल्ली-एनसीआर में आने वाले भूकंप को लेकर क्या है वैज्ञानिकों की राय, जानिए - वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7481826-thumbnail-3x2-delhi.jpg)
करीब डेढ़ महीने से दिल्ली एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक कालाचंद साईं ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ महीने से लगातार कम और मीडियम मैग्नीट्यूड के भूकंप आए हैं. ऐसे में पृथ्वी के अंदर प्लेट के खिसकने से जो एनर्जी उत्पन्न हुई है वह छोटे-छोटे भूकंप के माध्यम से रिलीज हो चुकी है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में बड़ा भूकंप आने की संभावना बेहद कम हो गई है. कालाचंद साईं ने बताया कि दिल्ली में बड़ा भूकंप आने की संभावना ना के बराबर है, लेकिन बावजूद इसके प्रिकॉशन लेने की जरूरत है. क्योंकि दिल्ली में बहुत अधिक पापुलेशन के साथ ही तमाम बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स भी है. ऐसे में अगर भविष्य में कम या मीडियम मैग्नीट्यूड से अधिक मैग्नीट्यूड का भूकंप आ जाता है तो उससे दिल्ली एनसीआर में काफी नुकसान हो सकता है. जिसे ध्यान में रखने की जरूरत है.