असम के 13 जिलों में बाढ़, एक व्यक्ति की मौत - असम का राहत शिविर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7781034-thumbnail-3x2-asd.jpg)
असम में बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है. गुरुवार को असम में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. असम के 13 जिलों में लगभग 1.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, नलबाड़ी, बारपेटा, कोकराझार, नागांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़ तिनसुकिया बाढ़ से प्रभावित हैं. 162 राहत शिविरों में लगभग 40,373 लोग शरण ले रहे हैं. इसके साथ ही ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है.