बड़ी संख्या में तट पर दिखे नन्हे ओलिव रिडले कछुए, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोल्लम पोझिक्कारा समुद्री तट पर बड़ी संख्या में दुर्लभ ओलिव रिडले कछुओं को पानी में छोड़ा गया. बता दें कि मादा कछुआ दिसंबर से फरवरी के महीने में तट के किनारे अंडे देती हैं. वन विभाग इन अंडों को एक निश्चित तापमान पर प्रयोगशाला में इकट्ठा करता है. 30-40 दिन में ये जब इन अंडों से कछुए निकलते हैं तो इन्हें समुद्र में छोड़ दिया जाता है.