बड़ी संख्या में तट पर दिखे नन्हे ओलिव रिडले कछुए, देखें वीडियो - sea at Kollam
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11387366-thumbnail-3x2-ddd---copy.jpg)
केरल के कोल्लम पोझिक्कारा समुद्री तट पर बड़ी संख्या में दुर्लभ ओलिव रिडले कछुओं को पानी में छोड़ा गया. बता दें कि मादा कछुआ दिसंबर से फरवरी के महीने में तट के किनारे अंडे देती हैं. वन विभाग इन अंडों को एक निश्चित तापमान पर प्रयोगशाला में इकट्ठा करता है. 30-40 दिन में ये जब इन अंडों से कछुए निकलते हैं तो इन्हें समुद्र में छोड़ दिया जाता है.