असम: अब माकुम में गैस रिसाव, दहशत में ग्रामीण - Crude oil
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं असम कोरोना प्रकोप और बाढ़ दोनों से जूझ रहा है. इस बीच असम के ऊपर तेल के कुएं में आग लगने का संकट आ गया है. बीते कुछ दिन पहले बाघजान गांव में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक तेल के कुएं में ब्लास्ट होने से आग लग गई थी.वही मंगलवार को जिले के माकुम इलाके से पाइप लाइन का एक और रिसाव हो गया है. रिसाव से कच्चे तेल ने जिले के माकुम क्षेत्र के अंतर्गत बेतजन की जंगल पाइपलाइन में और उसके आसपास नालियों और जल निकायों को भर दिया है. जिससे स्थानीय लोग डर गए हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि कच्चे तेल में किसी भी समय आग लग सकती है.