लॉकडाउन में थॉमस बने मसीहा, सात सौ लोगों को खिला रहे खाना - food serving in thrissur
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. देश के गरीब और मजदूर वर्ग के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है. सरकार के साथ-साथ कई संस्थाएं भी लोगों का पेट भरने का काम कर रही हैं. इसी क्रम में केरल के त्रिशूर जिले के वरंदरापिली पंचायत में थॉमस 700 लोगों को दोनों वक्त का खाना खिला रहे हैं. यहीं नहीं वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों के घर-घर तक खाना पहुंचा रहे हैं. वह खाना बनाने की पूरी समाग्री का खर्चा स्वयं उठाते हैं. उन्होंने प्रशासन को आश्वासन दिया है कि किसी भी व्यक्ति को खाने की समस्या नहीं होगी. पहले दिन उन्होंने 100 व्यक्तियों को खाना खिलाया था.