मौत को मात देकर ऐसे निकले स्कूटी सवार, वीडियो देख खुली रह जाएंगी आंखें - बोल्डर गिरने से नागनी के पास ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में मानसून के दौरान भूस्खलन और चट्टानें गिरने की कई भयानक तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर सांसें थम सी जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब टिहरी के नागनी से सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में दो युवक मौत के मुंह से भागते हुए नजर आ रहे हैं. बारिश के कारण एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे नागनी के पास लगातार लैंडस्लाइड हो रहा था. सोमवार (6 सितंबर) दोपहर यहां पहाड़ तेजी से दरकने लगे और देखते ही देखते बड़े-बडे़ बोल्डर तेजी से नीचे सड़क की ओर गिरने लगे. इसी दौरान सड़क किनारे से स्कूटी सवार दो युवक निकल रहे थे. गनीमत रही कि सामने खड़े लोगों की चीख सुनकर स्कूटी चालक ने ऐन वक्त पर स्पीड बढ़ा दी और वहां से निकल गए. देखते ही देखते कुछ ही पल में पूरा पहाड़ नीचे सड़क पर बिखर गया.