नेल्लई पत्थर खदान हादसा : पुलिस ने जारी किया चट्टान गिरने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के नेल्लई जिला पुलिस ने खदान में गिरने वाली चट्टानों का एक वीडियो रिकॉर्डिंग जारी किया है. आदिमिथिप्पन कुलम पत्थर की खदान में एक चट्टान गिरने से खदान दुर्घटना के दौरान छह श्रमिकों में से चार की मौत हो गई थी. केवल दो को ही जीवित बचा लिया गया था. वहीं, लॉरी चालक राजेंद्रन 22 मई को मृत पाया गया था. इस मामले में पुलिस ने खदान मालिक सेल्वम और उसका बेटा समेत चार अन्य को गिरफ्तार किया है. हादसा उस वक्त हुआ जब खदान में करीब 300 फीट की गहराई तक चट्टानें खोदी जा रही थी. इसके अलावा, यह पता चला कि चट्टानों की खुदाई करते समय किसी भी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था. इससे बचाव कार्य में कई तरह की दिक्कतें आईं. मलबे में फंसे लोगों को निकालना एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि चट्टानें लगातार गिर रही थीं. उसी दौरान एक बड़े चट्टान के गिरने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST