EXCLUSIVE : पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने वर्तमान राजनीति, कांग्रेस और PAK पर दी बेबाक राय - natwar singh on congress leadership
🎬 Watch Now: Feature Video
कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र (UN) जाना नेहरू की गलती थी. और जाना भी था, तो यूएन के जिस चैप्टर के तहत वहां गए, वह उससे भी बड़ी गलती थी. यह कहना है देश के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का. पूर्व कांग्रेस नेता नटवर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यह गलती नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन नेहरू ने माउंटबेटन के कहने पर ऐसा किया. नटवर सिंह कांग्रेस को भी काफी बेहतर ढंग से जानते-समझते रहे हैं. वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार में विदेश मंत्री के पद पर थे. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में विपक्ष की भूमिका और कांग्रेस में नेतृत्व पर नटवर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बात की. गांधी परिवार के करीबी रह चुके नटवर सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के दम पर पार्टी अपने कैडर के अंदर जान नहीं फूंक सकती है. नटवर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी में क्या समस्या है, यह उन्हें नहीं पता है और वह इस पर कुछ कहना नहीं चाहते हैं. देखें पूरा साक्षात्कार...
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:15 AM IST