मैराथन में नेशनल लेवल का खिलाड़ी हार गया जिंदगी की दौड़, दिल का दौरा पड़ने से मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के सातारा में रविवार को हाफ मैराथॉन में एक धावक बेहोश हो कर गिर गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना सातारा हिल हाफ मैराथॉन (एसएचएचएम) के दौरान हुई जो गैर लाभकारी संगठन सातारा रनर फाउंडेशन ने आयोजित की थी. पुलिस और कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि राज पटेल (32)पड़ोसी कोल्हापुर जिले का रहने वाला था और 21 किलोमीटर की दौड़ के समाप्त होने के कुछ मीटर पहले बेहोश हो कर गिर पड़ा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरने के बाद मैराथॉन के आयोजक तत्काल पटेल को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रहे हैं. आयोजकों में से एक व्यक्ति ने बताया कि पटेल दक्ष एथलीट था और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खिलाड़ी था. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में चिकित्सकों ने उसकी जान बचाने की कोशिश की. पटेल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST