कैंपटी फॉल ने लिया रौद्र रूप, डराने वाली है आवाज - Mussoorie News
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में इनदिनों पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश हो रही है. जिससे नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं, शनिवार को मसूरी के कैंपटी फॉल का भी अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिससे कैंपटी फॉल इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कैंपटी फॉल के रौद्र रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. कैंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने के चलते मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने एहतियातन यहां लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. किसी को भी कैंपटी फॉल के पास जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र को भी खाली कराया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मसूरी में सुबह से ही बारिश हो रही है. सुबह से कोहरा देखने मिल रहा है. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.