मुंबई: वन अफसरों ने तेंदुए के शावक को उसकी मां से मिलाया
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के शावक को उसकी मां से मिला दिया. वन अधिकारियों ने बताया कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास उन्हें 10 अक्टूबर को कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज सुनाई देने पर सुरक्षाकर्मियों को खोजबीन में उद्यान की बाउंड्री के पास एक कोने में छिपा एक छोटा तेंदुए का शावक मिला. इस पर उन्होंने उसे वन विभाग को सौंप दिया. यहां से उसे चिकित्सीय जांच के लिए एसएनजीपी पशु चिकित्सालय भेज दिया गया. अफसरों ने बताया कि उन्होंने 11 अक्टूबर को शावक को उसकी मां से मिलाने की कोशिश की. साथ ही शावक को एक पिंजरे के अंदर रखा गया जिसके दरवाजे के हैंडल को बंधी रस्सी को खींचकर दूर से खोला जा सकता था. हालांकि उस रात कुछ नहीं हुआ. इसके बाद एक फिर वन विभाग के अफसरों ने शावक को उसकी मां से मिलाने के लिए फिर वही व्यवस्था की. इसके अलावा पिंजरे के पास कैमरा लगाया गया था जिससे दूर से निगरानी की जा सके. इसी दौरान सुबह करीब 4.45 बजे पिंजरे के पास एक तेंदुए की आकृति दिखाई दी. वहीं शावक की प्रतिक्रिया देखकर वन विभाग के अफसरों को यकीन हो गया कि यह उसकी मां है. इस पर उन्होंने पिंजरे का दरवाजा खोल दिया तो शावक अपनी मां के पास दौड़ा और प्यार से उससे लिपट गया. इसके मां और शावक जंगल में चले गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST