जूनागढ़ में उगाई गईं दुनिया के सबसे महंगे आम की प्रजातियां - Most expensive mango
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7000955-thumbnail-3x2-sjdhskjdh.jpg)
गुजरात के गिर और जूनागढ़ जिले आम की केसर और केसरी प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध हैं और अब तो यहां दुनिया की सबसे महंगी किस्म का आम उगाया जा रहा है. जी हां, भालचेल निवासी किसान समसुद्दीन भाई ने ऑस्ट्रेलिया, जापान और इजरायल जैसे विदेशी नस्लों के आम की किस्में उगाई हैं. इन आमों के अगले कुछ वर्षों में तैयार होने की उम्मीद है.