आज की प्रेरणा - हनुमान भजन
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्म का स्थान अर्थात ये शरीर, कर्ता, विभिन्न इन्द्रियां, अनेक प्रकार की चेष्टाएं तथा परमात्मा- ये पांच कर्म के कारण हैं. यज्ञ, दान तथा तपस्या के कर्मों का कभी परित्याग नहीं करना चाहिए, उन्हें अवश्य सम्पन्न करना चाहिए. निःसंदेह यज्ञ दान तथा तपस्या महात्माओं को भी शद्ध बनाते हैं.