चीन को लद्दाख से उखाड़ फेंकने का वादा करें प्रधानमंत्री मोदी : अधीर रंजन - भारत चीन सीमा विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान और सीपीएम विधायक सुजन चक्रवर्ती भी मौजूद रहे. इस अवसर पर जब उनसे लद्दाख मसले पर सवाल पूछा गया तो अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत ने चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह ठीक है, लेकिन भारत सरकार को चीन को लद्दाख सीमा से उखाड़ फेंकने का निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन को लद्दाख से उखाड़ फेंकने का वादा करना चाहिए.