वडोदरा के अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद - घटना सीसीटीवी में कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
चोर इन दिनों अस्पताल को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात के वडोदरा सयाजीराव अस्पताल में सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति ने अस्पताल से मोबाइल फोन और पर्स चोरी कर लिए, हालांकि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जाता है कि घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के साथ ही उसे सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया गया है. फुटेज में दिख रहा है कि अस्पताल में सुरक्षा गार्डों के रहने के बाद भी चोर बिना किसी डर के चोरी की घटना को अंजाम देता है. इसमें चोर ने वहीं से मोबाइल और पर्स की चोरी की जिस बिस्तर पर या तो मरीज नहीं थे या उसके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. वहीं चोर को पकड़ने के लिए रावपुरा पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच करेगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST