महाराष्ट्रः राजस्थान गए कांग्रेस के विधायक, जोड़तोड़ का सता रहा डर - Purchase of MLAs
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के गठबंधन में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे पेच के बीच अब नए गठबंधन बनने की सुगबुगाहट नजर आने लगी है. इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी), कांग्रेस और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की भी एक चर्चा है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट और किसी भी तरीके की तोड़फोड़ से बचाने के लिए राजस्थान ला सकती है. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को राजस्थान के जयपुर या उदयपुर में रोका जा सकता है. बता दें कि कर्नाटक में भी फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों को राजस्थान के माउंट आबू लाया जा चुका है.