विपक्षी गठबंधन पर बोले स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी बघेल, इस गठबंधन का हश्र 1977 के गठबंधन जैसा होगा - Minister of State for Health SP Baghel
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी पार्टियां एक जुट होकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं. इसके लिए विपक्ष के कई नेता पटना में एक बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में जेडीयू, आरजेडी, आप, समाजवादी पार्टी और टीएमसी समेत कई अन्य पार्टियां भी शामिल होंगी. इसे लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी बघेल से खास बातचीत की. लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर बघेल ने कहा कि गठबंधनों के इतिहास में एक और गठबंधन होने जा रहा है. इस गठबंधन का भी वही हश्र होगा, जो 1977 के गठबंधन का हुआ था. आगे वीडियो में देखिए एसपी बघेल ने क्या कहा.