Kerala News : कोल्लम के मेडिसिन गोदाम में लगी भीषण आग - केएमएससीएल दवा गोदाम
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोल्लम जिले के उलियाकोविल देवी मंदिर के पास केरल मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMSCL) के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम के अंदर सैनिटाइजर का स्टॉक भी था, जिससे आग भड़क उठी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग गत रात (बुधवार) करीब 8.45 बजे लगी. गोदाम में रखे सैनिटाइजर ने आग को भड़का दिया. तुरंत पुलिस और अग्निशमन को सूचित किया गया. खबर पाकर घटनास्थल पर दमकल की दो गाडि़यां पहुंची और आग पर काबू पाया. आग के धुएं से सात लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार सुबह तक आग पर अब काबू पा लिया गया था. प्राथमिक जांच से पता चला है कि इस आगजनी के कारण करोड़ों रुपये के सामानों का नुकसान हुआ है.