Watch Video: चुराचांदपुर में मैतेई समुदाय की नाकाबंदी से बिगड़े हालात, अस्पतालों में दवाइयों की किल्लत - मैतेई समुदाय ने नाकाबंदी कर दी
🎬 Watch Now: Feature Video
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कई इलाकों में मैतेई समुदाय ने नाकाबंदी कर दी है. चुराचांदपुर भी ऐसा ही इलाका है, जहां मैतेई समुदाय ने आने जाने के सामान पर रोक लगा दी है. इसका असर अब यह हो रहा है कि कुकी समुदाय बाहुल्य वाले जिले में रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले सामान और मेडिकल सुविधाओं के उपकरण नहीं पहुंच पा रहे हैं. चुराचांदपुर के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कैंसर और एड्स रोधी दवाओं सहित कई रोगों की दवाइयों की किल्लत हो गई है. चुराचांदपुर जिला अस्पताल की मेडिकल अधीक्षक, डॉक्टर तिंगलोनलेई ने कहा कि जिन मरीजों को डायलिसिस की जरूरत है. कार्ड धारकों को भी हम तब तक डायलिसिस देने में सक्षम नहीं हैं, जब तक कि वे अपना स्वयं का डायलाइज़र, ट्यूबिंग और डायलिसिस के लिए आवश्यक अन्य चीजें नहीं लाते हैं. हम बहुत आभारी होंगे अगर लोग आगे आएंगे और मरीजों की मदद के लिए दवाएं दान करेंगे. ज्यादातर मरीज विस्थापित हैं और राहत शिविरों से आ रहे हैं. मणिपुर के इस इलाके में जिंदगी रुक सी गई है. अगर जल्द ही नाकाबंदी हटाई नहीं गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं.