घर के आगे खड़ी दो कारों को शख्स ने किया आग के हवाले - बेंगलुरू में गाड़ियों पत्थर मारने की घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के बेंगलुरू में गाड़ियों पत्थर मारने की घटना के बाद अब मैसूर में कारों को आग लगाने की घटना (man poured petrol on cars and set fire in mysore karnataka) सामने आई है. इस वारदात की तस्वीरें घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे एक नकाबपोश शख्स घर के सामने खड़ी दो कारों पर पेट्रोल डाल कर उनमें आग लगा देता है. बताया जा रहा है कि उनमें से एक कार मैसूर के राघवेंद्र शहर निवासी सुरेंद्र की थी. नजराबाद थाने में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है.