कभी जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा था- लंबित मामले निपटाने में 300 साल लगेंगे, संसद में सरकार से पूछा गया तीखा सवाल - parliament news
🎬 Watch Now: Feature Video
लोक सभा में आज न्यायपालिका से जुड़े कई मुद्दों का जिक्र हुआ. देशभर की अदालतों में लंबित मामलों का जिक्र कर केरल से निर्वाचित कांग्रेस सांसद के कोडिकुन्नील ने पूर्व चीफ जस्टिस मार्कंडेय काटजू के बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देशभर में चार करोड़ से अधिक केस लंबित हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि 2019 में पूर्व चीफ जस्टिस काटजू ने कहा था कि अगर कोई नया मामला अदालतों के सामने नहीं भी आए, तो मामलों को निष्पादित करने में कम से कम 300 साल लगेंगे. उन्होंने सवाल किया कि अगर न्यायपालिका में हालात ऐसे हैं, तो इसमें पीड़ित पक्ष कौन है, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.