कोरोना महामारी : टेबलेट पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां
🎬 Watch Now: Feature Video
देशभर में तेजी से फैले रहे कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों की सरकारे लॉकडाउन के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के चलते जनता को जागरुक करने का काम कर रही है. वहीं इस बीच देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच कई जगहों पर लोगों को कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते भी देखा गया. ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिला. नेल्लोर (Nellore) जिले के कृष्णापट्टनम (Krishnapatnam) गांव में लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे. दरअसल, यहां एक आयुर्वेदिक चिकित्सक कोविड-19 की दवाई वितरित कर रहा था, जिसे लेने पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया. इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी मामले की समीक्षा करेंगे. रेड्डी इस विषय पर वरिष्ठों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे कि क्या दवा देनी चाहिए? या नहीं? इस बीच सीएम जगन रेड्डी फार्माकोलॉजी (pharmacology) के बारे में भी जानकारी लेंगे, कि ये कैसे काम करती है.इसके बाद ही सरकार दवा वितरण पर फैसला करेगी.
Last Updated : May 21, 2021, 8:09 PM IST