असम में तैनात कर्नल की पत्नी रोज खिला रहीं पांच हजार लोगों को खाना
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में कोरोना वायरस ने सबको घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. कोरोना से मुक्ति पाने के लिए सरकार ने पूरे देश मे तीसरे चरण में भी लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन के चलते रोजाना कमाकर रोटी खाने वालों को दिक्कत आने लगी है. वहीं इसी के चलते दिल्ली में आर्मी परिवार से संबंध रखने वाली सुमन आर्य पांच हजार जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवा रही हैं. समाजसेविका सुमन आर्य कर्नल नरेश आर्य की पत्नी हैं. सुमन आर्य के पिता और भाई भी आर्मी में हैं. तो वहीं ससुराल पक्ष में ससुर और पति दोनो आर्मी से ही आते हैं. सुमन आर्य ने सलीम खान के साथ मिलकर लिटिल इंडिया फाउंडेशन संस्था खोल रखी है जो पिछले चार सालों से हर सप्ताह रात को गरीब परिवार को भोजन देती थी. पर जैसे ही देश में लॉकडाउन लगा उसके बाद कर्नल नरेश आर्य की पत्नी सुमन आर्य ने अपने पति के कहने पर दिल्ली में मानव सेवा के लिए एक कदम बढ़ाते हुए लॉकडाउन में होटल और रेस्टोरेन्ट से खाना लाकर आज जरूरतमंद लोगों को बांटने का कार्य शुरू किया.