हिमाचल प्रदेश : लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज मंडी का सामूहिक कन्या पूजन - Kanya pooja of mandi
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला प्रशासन की ओर से आयोजित करवाए गए 'सामूहिक कन्या पूजन' को लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज किया गया है. बुधवार को मंडी जिला प्रशासन को इस संदर्भ में ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त हो गई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है और सभी जिला वासियों को इसके लिए बधाई भी दी है. बता दें कि इस वर्ष मंडी में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान 9 मार्च 2019 को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' थीम के साथ ऐतिहासिक सेरी मंच पर 1008 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया था. यह अपनी तरह से पहला और अनूठा प्रयास था जिसके माध्यम से बेटियों के महत्व को दर्शाया गया. प्रशासन की इस गतिविधि को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-2020 में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान में शानदार काम के लिए मंडी जिला प्रशासन को इसी साल दो बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में लैंगिक असंतुलन को दूर करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान, स्वाभिमान और अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए स्त्री अभियान के माध्यम से महिला मंडलों, पंचायती राज संस्थानों व अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर पंचायतों व गांव में अभियान छेड़ा गया है.