केरल: सर्कस में हंसाने वाले लॉकडाउन में तड़प रहे हैं भूख से - सर्कस पर लॉकडाउन का असर
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में कई लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या आ गई है. इस कड़ी में वह लोग भी शामिल हैं जो आजीविका बचाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं, जिन्हें हम सर्कस कलाकार के नाम से जानते हैं. बता दें कि केरल के मलप्पुरम में जिन सर्कस कलाकारों ने एक अच्छे मौसमी व्यवसाय की उम्मीद में यहां डेरा डाला था, वह लोग अब भोजन के लिए भी तरस रहे हैं और सरकार से रहने और खाने की मदद मांग रहे हैं क्योंकि उन लोगों के लिए लॉकडाउन के चलते इतने सारे सामान के साथ यहां से वापस जाना मुमकिन नहीं है.