कुएं में गिरा तेंदुआ, पिंजरे की मदद से निकाला गया बाहर - तेंदुआ कुएं में गिर गया
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के धार जिले के नालछा के ग्राम पाटडी में बीती रात एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था.वन विभाग धार व इंदौर वन विभाग के रेस्क्यू दल ने तेंदुए को निकालने का अभियान चलाया. एक पिंजरा कुएं में डालकर कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को सकुशल बाहर निकाला गया. धार वन क्षेत्र रेंजर राजेश निनामा ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ है. उसकी उम्र करीब 2 वर्ष है. तेंदुए को मांडव क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया है.