कर्नाटकः खाली टंकी में गिरे तेंदुए का ऐसे किया गया रेस्क्यू - कुंडापुर तालुक अंतर्गत कोडलाडी
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर तालुक अंतर्गत कोडलाडी में एक तेंदुए को बचाया गया. वह घर के खाली टंकी में जा गिरा था. तेंदुए की दहाड़ से घर के मालिक को तेंदुए की मौजूदगी का पता चला. इसके तुरंत बाद गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. दरअसल वह भोजन की तलाश में गांव में चला आया था और सुबह पानी की टंकी में जा गिरा. खबर पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को पानी की टंकी से बाहर निकाला. वीडियो में देखिए, कैसे वन विभाग के अधिकारियों ने इस 5 साल के नर तेंदुए को बचाया. तेंदुए को बाहर निकालने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है.
Last Updated : May 28, 2021, 1:46 PM IST