अलीगढ़ के एक कॉलेज में घुसा तेंदुआ, मचा हाहाकार - up aligarh inter college
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित एक इंटर कॉलेज में तेंदुआ घुस आया. जब तक छात्र कुछ समझ पाते तब तक तेंदुए ने एक छात्र पर हमला कर दिया. हालांकि, छात्र किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन तेंदुए के हमले के निशान छात्र की पीठ पर साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. घटना की जानकारी से इलाके में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. निहाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि सुबह के वक्त कॉलेज खुलने के बाद छात्र आने लगे थे, उसी समय एक तेंदुआ भी कॉलेज के अंदर घुस आया और एक छात्र पर हमला कर दिया. घायल छात्र को सरकारी अस्पताल भेजा गया है.