तेंदुए ने वनकर्मी समेत चार लोगों पर किया हमला, देखें VIDEO - तेंदुए ने वनकर्मी समेत चार लोगों पर किया हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के छातीराम गांव में जंगल से भटककर आए तेंदुए ने वनकर्मी समेत चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. हमले के बाद तेंदुआ खेत में छिप गया. जिसे पकड़ने के लिए वनकर्मी पिंजड़ा लेकर जुटे हुए है. तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घायलाें को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. छातीराम गांव के किसान विंद्रेश सिंह गुरुवार को गांव के पश्चिम तरफ खेत में काम करने गए हुए थे. तभी गेहूं की फसल के बीच से निकले तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पाकर श्यामदेउरवा थाने की पुलिस और गोरखपुर वन्य जीव प्रभाग के वनकर्मी मौके पर पहुंच गए. वनकर्मी जब तेंदुए को खोजते हुए खेत की तरफ गए तो सरसों की फसल में छिपे तेंदुए ने उनपर भी हमला कर दिया. जबतक वनकर्मी अपने को संभालते तेंदुआ उन्हें जख्मी कर भाग गया.