देखें : श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1187 यात्रियों को लेकर जयपुर से पटना पहुंची - श्रमिक स्पेशल ट्रेन
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर से बिहार आने वाली पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1187 यात्रियों को लेकर बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुकी है. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से स्टेशन पर मुस्तैद दिखा. यात्रियों को ट्रेन से उतारने के बाद सभी को स्क्रीनिंग के लिए रेलवे के स्कूल में स्कैनिंग सेंटर लाया गया. जांच के बाद ही सभी यात्रियों को अपने-अपने गृह भेजे जाएंगे. पटना के कमिश्नर का कहना है कि दो और ट्रेनों के माध्यम से राजस्थान से छात्रों और प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जाएगा. वहीं, आज जो ट्रेन जयपुर से दानापुर आई है. उस ट्रेन में सिर्फ और सिर्फ मजदूर ही है.