रामोजी ग्रुप की मदद से संभव हुआ हाउसिंग प्रोजेक्ट : पिनाराई विजयन - केरल के मुख्यमंत्री ने की रामोजी की सराहना
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अलप्पुझा में बाढ़ पीड़ितों के लिए 121 घर बनवाने को लेकर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रामोजी ग्रुप ने कुदुम्बश्री (महिला स्वयं सहायता समूह) के साथ मिलकर 8 महीनों के भीतर यह काम किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद मिलेगी. उन्होंने ईनाडु के प्रबंध निदेशक सीएच किरण की उपस्थिति में आधिकारिक रूप से समारोह में महत्वपूर्ण उद्घाटन किया. उन्होंने यह भी कहा कि अलप्पुझा में 121 बाढ़ प्रभावित परिवारों को रामोजी ग्रुप के कारण ही मकान मिल सके हैं. उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए रामोजी ग्रुप की सराहना करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य में भविष्य की परियोजनाओं के लिए समूह से अधिक सहयोग की उम्मीद करेगी.
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:25 PM IST
TAGGED:
kerla cm praises ramoji rao