केदारनाथ धाम में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, श्रद्धालुओं के लिए अनोखा अनुभव - Snowfall in Kedarnath
🎬 Watch Now: Feature Video
केदारनाथ धाम में रविवार देर शाम मौसम बदलने के साथ ही बर्फबारी शुरू हो गई. जिसके कारण धाम में दो इंच तक बर्फ जम चुकी है. केदारनाथ में ये दूसरी बर्फबारी है. केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्री बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही श्रद्धालु बर्फबारी में लाइन में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं. केदारनाथ की चोटियां भी बर्फ से ढक चुकी हैं. ऐसे में हेलीपैड पर हेलीकाॅप्टर के लैंडिंग होने की समस्या को देखते हुए बर्फ को हटा दिया गया है. इसके अलावा पैदल मार्ग से भी बर्फ को हटाया जा रहा है. केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी का श्रद्धालु जमकर आनंद भी ले रहे हैं. अब तक 1 लाख 64 हजार 402 भक्त भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं.