कश्मीर की वादियों से भी ज्यादा खूबसूरत है हिमाचल का यह गांव - कश्मीर की वादियों से भी ज्यादा खूबसूरत
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में इन खूबसूरत वादियों का दीदार कठिन हो जाता है. कुछ ऐसी ही कहानी किन्नौर के कश्मीर गांव की भी है, जो पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. जनजातीय जिला किन्नौर का कश्मीर गांव समुद्र तल से 3,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. करीब 200 लोगों की आबादी वाला कश्मीर गांव जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से 9 किलोमीटर ऊपरी तरफ बसा हुआ है. पर्यटक शहरों के शोर-शराबे से दूर शांति की अनुभूति के लिए यहां आते हैं. अपार प्राकृतिक सौंदर्य होने के बावजूद कश्मीर गांव मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते पर्यटकों की नजर से ओझल होता जा रहा है.