जम्मू-कश्मीर में अभी विधानसभा परिसीमन के कोई मायने नहीं : हसनैन मसूदी
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए पूर्व न्यायधीश जस्टिस हसनैन मसूदी ने कहा है कि जब तक जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस बहाल नहीं हो जाता, तब तक विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन कोई मायने नहीं रखता है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत दौरान मसूदी ने कहा कि अब तक जो भी निर्णय लिए गए हैं, वे अवैध और असंवैधानिक हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग की स्थापना की गई है. आयोग में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों को संसद के सहयोगी सदस्यों के रूप में नामित किया गया है. हालांकि, आयोग में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों की भूमिका क्या होगी, पार्टी द्वारा इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने प्रदेश में हुए और भविष्य में होने वाले कई अन्य बदलावों पर भी बात की. देखें पूरी बातचीत