गढ्ढे में गिरी हथिनी, तीन घंटे बाद किया गया रेस्क्यू - jumbo fell into pit rescued
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के अंगुल जिले के बालीजेरेंग गांव में बुधवार रात एक हथिनी गड्ढे में गिर गई. गड्ढे में गिरी हथिनी की जानकारी स्थानीय प्रशासन ने वन विभाग के कर्मचारी और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी दी. मौके पर पहुंचे पुरुनागडा और जरापाड़ा वन रेंज के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तीन घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद आठ वर्षीय हथिनी को रेस्क्यू किया गया.